Thursday 15 October 2020

Top 5 records broken in IPL 2020

दोस्तों जैसा की आप सभी लोग जानते है की इस बार IPL कोरोना के कारण 19 सितंबर से 10 नवंबर तक UAE में खेला जाएगा तो आज में आप लोगो को बताने जा रहा हूँ TOP 5 रिकॉर्ड के बारे में जो की IPL 2020 में बने है या फिर बनने वाले है 


Friends जैसा की आप सभी लोग जानते है आईपीएल 2020 ,पहले दो महीने में ही पहले से कुछ ऐसे दिल दहला देने वाले  रिकार्ड बनाये है और High Octane संघर्ष और Mouthwatering  प्लेयर का मैच अप देखा गया है। और दोस्तों Top 5 recod me इतना ही नहीं इस Season के IPLके संपादन में कुछ नए Record की सप्क्रिप्टिंग की गयी है और दोस्तों कुछ पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए बनाया गया है तो दोस्तों चलिए ज्यादा बातें न करते हुए आप को बतातें है IPL 2020 में होने वाले Top 5 रिकार्ड्स के बारे में।  

Top 5 records broken in IPL 2020


1- Virat Kohli पहले ऐसे cricketer बने जिन्होंने T20 Match में 9000 पहुचायें थे  

  • Royal Challengers Bangalore और भारतीय Team के कैप्टन  Virat Kohli T20 में 9000 रन बनाने वाले पहले ऐसे भारतीय बन गए है Top 5 record तोड़े और Virat Kohali  जित के सिर्फ 10 रन ही दूर थे और लास्ट ओवर भी खत्म होने वाला था तो फिर Ground पे आएं एक नए गेंदबाज  जिनका नाम था Harshal Patel और Virat कोहली  आरसीबी के पीछा करने के पांचवें ओवर में हर्षल पटेल की गेंद पर एक चौका लगाया ।

  • Virat kohali 31 वर्ष की उम्र में ही Chris Gayle,के Elite Club में शामिल हो गए थे  जिनके 404 टी 20 में 13296 रन हैं। और Kieron Pollard इस सूचि में दूसरे स्थान पर है जिन्होंने ने 517 मैचों  में 10317 बनाये है  और इसी बीच इस सूचि में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान Shoaib Malik भी तीसरे स्थान पर है जिन्होंने  392 मैचों में 9926 रन बनायें है और  न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान Brendon McCullum भी चौथे स्थान पर  है जिन्होंने 370 मैचों में 9922 रन की पारी बनैहै और आगे है और ऑस्ट्रेलियाई के कप्तान (सनराइजर्स हैदराबाद)  David Warner ने 287 मैचों के साथ t20 में 9451 रन की पारी बनाने खिलाडी है


2-IPL 2020 के Game में  Highest average sixes..

Top 5

  •  दोस्तों जैसा की आप सभी लोग जानते है इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत के बाद से यह एक Excited मूवमेंट सा है  For Ex - आप सभी लोग जानते है की 2008 में Kolkata Knight Riders और Royal Challengers Bangalore के बीच मैच पहले से Fix था McCullum ने नाबाद 158 रनों की पारी खेली थी  जिसमें 13 छक्के शामिल हैं जो IPL में एक मिसाल साबित हुवा है 

  • लेकिन ड्रीम 11 आईपीएल 2020 में ’Sixes Fest’ कुछ खास है। जैसा की आप सभी लोग जानते है की अन्य IPL में तुलना में इस वर्ष IPL 2020 में  रखे गए प्रति मैच छक्के का औसत आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक है।जो की Top 5 records के अंतरगत आता है हालांकि IPL 2020 में Season सिर्फ 14 Matcho का है लेकिन इस बार IPL 2020 में प्रति Game  14.83 SIXES औसतन है इस IPL के  History  में  और आईपीएल की अपेक्षा छक्के का उच्चतम औसत ज्यादा  है।  

  • इस सीजन के आधार पर, आईपीएल 2018 को सीजन के रूप में देखा जाता है जिसने टूर्नामेंट में 872 छक्कों के साथ अधिकतम छक्के देखे। इससे प्रति गेम औसतन 14.53 छक्के लगे। लेकिन आईपीएल 2020 रिकॉर्ड बेहतर करने की राह पर है क्योंकि पहले 14 मैचों में प्रति खेल औसत छक्के 14.83 हो गए हैं।

3- IPL में सबसे ज्यादा centuries...

top 5 record


  • इस IPL लीग में Chris Gayle के नाम सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है। Kings XI Punjab  के जबर्दस्त  बल्लेबाज ने आईपीएल में छह शतक बनाए हैं।उन्होंने RCB के लिए खेलते हुए पांच शतक बनाए,  जबकि अपना आखिरी IPL शतक  Kings XI Punjab ने अपने हिस्से में दर्ज किया जो की इस Top 5 records शामिल है दोस्तों इस IPL 2020 में Gayle की अधिकांश IPL  centuries इस Season में टूटने का खतरा हो सकता है।

  • Virat Kohli,जो  IPL में पांच शतकों के साथ उनके पीछे हैं, वे इस IPL Season  में Chris Gayle के सामने लम्बे समय तक टिके रह सकते हैं। रनों के लिए Kohli की भूख किसी भी Players से कम नहीं है।Virat Kohli ने IPL 2019 में एक Centurie भी दर्ज किया और एक Season में एक से अधिक शतक बनाने वाले केवल तीन Players में से एक है। जो की India के लिए बहुत ही गर्व की बात है 

4- Most IPL appearances in 2020.


दोस्तों इस 13 वें  IPL 2020 के लीग में  शामिल होने वाले तीन खिलाड़ियों के पास लीग के इतिहास में अपने 200 वें आईपीएल के रूप में चुने जाने का अवसर प्रदान होगा  जो की इंडिया के लिए बहुत ही फर्क की बात है Suresh Raina (193), MS Dhoni (190) and Rohit Sharma (188) इन् लोगो की आगे बढ़ने की सबसे अधिक संभावना है ये तीनो खिलाडी अपने अपने IPL टीमों की का शानदार हिस्सा होने के कारण, तीनों खिलाड़ियों में से प्रत्येक के पास इस आईपीएल सीज़न में अपना 200 वां मैच खेलने का एक जबर्दस्त मौका होगा।


5- Wicket-keeper के रूप में अधिकांश आउट 


Friends IPL के सबसे सफल Captain MS Dhoni, Wicket-keeper के रूप में 132 Run पर आउट होने का दवा करते है जो की IPL के Top 5 record को तोड़ता है और टूर्नामेंट के History में सबसे ज्यादा है और उन्होंने सबसे ज्यादा stumpings (38) भी की है जो लोगो को बहुत हद तक पसंद आया है और लोग इससे प्रभावित भी हुये है और इसी बीच  Kolkata Knight Riders' के Dinesh Karthik की तुलना में केवल एक (131) पीछे हैं।और उनके पास सबसे ज्यादा कैच (101) के रिकॉर्ड हैं।जो की  आगामी सीज़न में  Dhoni, के पराक्रम को पार कर सकता है।